निर्भया स्क्वॉड ने गर्भवती महिलाओं की पूछी कुशलक्षेम, आपातकालीन समस्याओं का किया समाधान


जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने गर्भवती महिलाओं की कुशलक्षेम पूछकर आवश्यक चिकित्सा परामर्श एवं अन्य आपातकालीन समस्याओं का समाधान किया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने क्रर्फ्यू की वजह से गर्भवती महिलाओं की कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिये थे।


निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने निर्भया स्क्वॉड टीम के साथ क्रर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर संबंधित क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की सूची प्राप्त की। सूची में वर्णित सभी महिलाओं के घर-घर जाकर उनसे चिकित्सा परामर्श एवं समस्याओं की जानकारी ली। निर्भया स्क्वॉड टीम द्वारा गर्भवती महिला एवं उनके परिजनों को संबंधित थाने से अस्पताल आने-जाने के लिए पास बनवाकर दिये है जिससे वे आपात स्थिति में बिना घबरायें घर से अस्पताल तक आसानी से पहुंच सके। क्रर्फ्यू की वजह से उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।



निर्भया टीम ने परिजनों को आपात स्थिति के लिए अपने फोन नम्बर भी उपलब्ध करवाये है और गर्भवती महिलाओं व परिजनों को विश्वास दिलाया कि आपको डरने व घबराने की जरूरत नहीं है निर्भया टीम आपके साथ है। आपको आपात स्थिति में जैसे घर पर
एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने, चिकित्सक से वार्तालाप करवाने एवं दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करवाने जैसी व्यवस्थाएं की जायेंगी।


गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों ने निर्भया स्क्वॉड टीम द्वारा पूछी गयी कुशलक्षेम के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की।



Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव