Featured Post

अनूठी है आदिवासी शिल्प और संस्कृति : महापौर

Image
जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय  जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है।  यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान करता है। इसम

मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा से शहर के शिविरों में 696 रोगियों को मिला उपचार


 

जयपुर। आमजन के इलाज के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के अन्तर्गत बुधवार को शहर के 6 क्षेत्र में शिविर लगाए गए और चिकित्सकों ने रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां दीं। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निशुल्क दवा की सेवाएं अनवरत रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले के 6 शहरी क्षेत्र में लगाए शिविरों में 366 पुरूष, 267 महिलाओं और 63 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 3 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। शहरी क्षेत्र मे लगे शिविर में 84 लोग खांसी से पीड़ित पाए गए। वहीं 7 बुखार, 25 मधुमेह और 24 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। 

 

सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए लॉकडाउन के कारण आमजन को अस्पताल पहुंचने में परेशानी संभव है, ऎसे क्षेत्रों के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहन सेवा शुरू की गई है। इसके तहत विभाग की एमएमवी व एमएमयू द्वारा आमजन को प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। 

 

उन्हाेंने बताया कि शहरी क्षेत्र  मे  6 मोबाइल ओपीडी यूनिट से गांधी कॉलोनी मे 153, तेलीपाड़ा वार्ड न0 77 में 105, इन्दिरा बस्ती वार्ड न0 81 मे 193, नाहरगढ़ मे 102, सुभाष चौक मे 71, ईदगााह मे 72 रोगियों सहित कुल 696 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया. तथा 3 गर्भवती महिलाओं को एएनसी सेवा भी प्रदान की गई। 

Comments

Popular posts from this blog

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद