मदर्स डे पर निर्भया स्क्वॉड टीम से मिलकर गदगद हुई माताएं, टीम के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से की प्रार्थना

निर्भया स्क्वॉड टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को दी शुभकामनाएं...



जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने मदर्स डे के अवसर पर जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में निवास करने वाली नवजात शिशुओं की माताओं से मिलकर हालचाल पूछा और शुभकामनाएं दी।


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि जिन महिलाओं को कोरोना संक्रमण एवं कर्फ्यू के दौरान मातृत्व सुख मिला है और विषम परिस्थितियों में बच्चे को जन्म देकर सुखद अनुभूति प्राप्त की है। समयानुसार वो इस सुखद अनुभूति को अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ शेयर नहीं कर सकी। ऐसी सभी जननियों के लिए टीम ने मदर्स डे मनाया। उनसे व्यक्तिशः संपर्क कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और शुभकामनाएं दी।



निर्भया टीम ने चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाईन से रवाना होकर भट्टाबस्ती, शास्त्री, छोटी—बड़ी चौपड़ एवं रामगंज सहित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर नवजात शिशुओं की माताओं को शुभकामनाएं दी।


मदर्स डे के अवसर पर निर्भया स्क्वॉड टीम से मिलकर सभी जननियां अत्यंत प्रसन्नता हुई, साथ ही टीम के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना की।



Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव