AGAAZ KESARI is Registered by Government of India
RNI (OFFICE OF REGISTRAR OF NEWSPAPERS FOR INDIA)
कोविड-19 कोष में अब तक जमा हुए 253 करोड़ रूपये से अधिक
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार कोे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से गुरूवार 7 मई तक 253 करोड़ 97 लाख रूपये से अधिक की सहायता राशि प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।
महाकुंभ पुण्य सेतु यात्रा में जा रहे 90 सनातन योद्धाओ को महापौर ने भगवा ध्वज फहरा कर विदा किया दरिद्र नारायण रथ 21 फरवरी को मोक्ष कलश को लेकर महाकुंभ प्रयागराज प्रस्थान करेगा आगाज केसरी जयपुर। सनातन योद्धा महोत्सव 2025 के शुभारंभ के तहत 90 श्रद्धालुओ का पहला जत्था अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के शिष्य आचार्य योगी मनीष एवं डॉ. निखिल बंसल के मार्गदर्शन में जैन मंदिर भट्टारक जी की नसिया से महाकुंभ प्रयागराज रवाना हुआ। जत्थे को जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव, जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जन सेवक रवि नैय्यर, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी के अध्यक्ष श्री सुधांशु कासलीवाल, ब्रह्माकुमारी जयंती बहन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ओपी बंसल, पूनम फाउंडेशन के अध्यक्ष सांवरमल जांगिड़, समर्पण संस्थान के संस्थापक आर्किटेक्ट दौलत माल्या, ज्योतिषाचार्य अनुपम जौली, ज्योतिषाचार्य एवं फिल्ममेकर महावीर कुमार सोनी आदि अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंदिर में कलश पूजन के पश्चात भगवा झंडे दिखाकर दो बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया। दरिद्र नारा...
14 मार्च को मंदिर में बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा गौर पूर्णिमा महोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के हरे कृष्णा मार्ग स्थित गुप्त वृन्दावन धाम में गौर पूर्णिमा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस अवसर पर श्री श्रीकृष्ण बलराम भक्तों के साथ फूलों की होली खेलेंगे जिसे लेकर अभी से भक्तों में जोरदार उत्साह बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि गौर पूर्णिमा पर गौडीय वैष्णव सम्प्रदाय के नए वर्ष का शुभारम्भ होता है क्योंकि ये महान पर्व होता है श्री चैतन्य महाप्रभु (जो भगवान् कृष्ण के अवतार हैं) के आविर्भाव का। गौर पूर्णिमा पर गुप्त वृन्दावन धाम में श्री श्रीकृष्ण बलराम का दिव्य अलौकिक पोशाक एवं फूल बंगले के साथ भव्य श्रृंगार किया जाएगा। श्री श्री गौर निताई की सुन्दर पालकी के साथ भक्त हरिनाम संकीर्तन पर झूमेंगे। होली के त्यौहार का सीधा सम्बन्ध भगवान् कृष्ण और ब्रज की किशोरी राधारानी से है। ऐसा माना जाता है की श्री कृष्ण ने ग्वालों के संग मिलकर होली खेलने की प्रथा शुरू की थी। गौर पूर्णिमा के महोत्सव के लिए गुप्त वृन्दावन धाम में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आगामी 14 मार्च को ये उत्सव मंदिर में...
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने किया पोस्टर का विमोचन जयपुर। सांगानेर रामनवमी के अवसर पर प्रताप नगर स्थित दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। समित के रवीन्द्र शर्मा ने बताया की रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा का भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, उपाध्यक्ष नवरतन नाराणिया एवं सांगानेर विधानसभा प्रभारी श्रीप्रकाश तिवाड़ी ने पोस्टर विमोचन का विमोचन किया। राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण इस अवसर पर अमित गोयल ने राम नाम जपते रहो जब तक घट में प्राण, कभी तो दीनदयाल के भनक पड़ेगी कान' राम जी की चौपाई का उच्चारण करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सभी के हृदय में विराजमान हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे परिवार सहित शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान श्री रामनवमी के पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं। रामनवमी भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है, जो हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह रहेगा यात्रा का मार्ग यह शोभा यात्रा दहलावाह बालाजी से रवाना होकर सेक्टर 8 बाजार, श्योपुर रोड, मेन टोंक रोड होती हुई सांगानेर थाने से त्रिपोलिया...
Comments
Post a Comment