Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

कोरोना महामारी के दौर में गैर कोविड बीमारियों में भी राजस्थान के चिकित्सकों की बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धि, महिला का कटा हुआ पंजा सफलतापूर्वक जोड़ा



जयपुर। कोरोना महामारी के इस दौर में राजस्थान के चिकित्सक कोरोना के इलाज के साथ ही अन्य चिकित्सकीय समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया सवाई मानसिंह अस्पताल में घटित हुआ। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सकों ने एक महिला का कटा हुआ पंजा जोड़ने में सफलता प्राप्त की। कोरोना महामारी के संकट के समय चिकित्सकों की यह उपलब्धि वाकई उल्लेखनीय है।

 

सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सकों ने 5 घंटे अथक प्रयास किया। चिकित्सकों के प्रयास रंग लाए और मालपुरा से आई महिला का कटा हुआ पंजा सफलतापूर्वक जुड़ गया। चिकित्सकों की कड़ी मेहनत से अब महिला के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।

 

एसएमएस हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी तत्परता और विशेषज्ञता से महिला का कटा हुआ पंजा जोड़कर उसे अपंग होने से बचाया है। महिला के घरवाले सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सकों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका कहना है कि चिकित्सक भगवान के रूप होते हैं और आज ये देख भी लिया है।

 

अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. प्रदीप गोयल की टीम ने इस कारनामे को अंजाम दिया। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. प्रतीक गुप्ता, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. कुशल मोंगा, डॉ. विकेश विज, डॉ. शिखा बंसल और डॉ. प्रभु शामिल थे, वहीं एनीस्थिसिया विभाग के डॉ. मृदुला, डॉ. विश्वेन्द्र और डॉ. चेताली साथ थीं।

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी,  अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा तथा प्लास्टिक सर्जरी एवं एनेस्थीसिया विभाग सहित पूरे एसएमएस हॉस्पिटल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान