Featured Post
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया जयपुर का दौरा, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए प्रयासों पर जताया संतोष
- Get link
- Other Apps
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दल ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉॅ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सोमवार को मंत्रालय दल के सदस्यों को सीएमएचओ की ओर से अब तक जयपुर प्रथम के क्षेत्र में की गई कार्यवाही से अवगत करवाया गया।
डॉॅ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सीएमएचओ जयपुर प्रथम के कार्यालय पहुंचकर गतिविधियों की ब्रीफिंग लेने के बाद शहर के कन्टेनमेंट जोन रामगंज क्षेत्र के सुभाष चौक एवं आसपास के क्षैत्र का दौरा कर सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग की प्रक्रिया एवं कफ्र्यू की स्थिति का निरीक्षण किया। टीम ने की गई मस्त तैयारियों एवं कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। इस टीम मे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से निदेशक आपदा प्रबंधन डॉ.दास, डॉ.बनर्जी डॉ. नवीन, डॉ.जयदीप शामिल थे। डीपीएम अखिलेश शर्मा सहित कई अधिकारी इस दौरे में साथ रहे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment