Featured Post
जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने राष्ट्रपति को पत्र भेज कर की शराब व अन्य नशे के उत्पादों को बंद करने की मांग की
- Get link
- Other Apps
जयपुर। सम्पूर्ण शराब बन्दी आंदोलन जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोबिद को पत्र लिखकर इस वैश्विक आपदा के समय सरकार द्वारा शराब बिक्री के निर्णय पर रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर देश हित मे सम्पूर्ण शराब बंदी करवाने की मांग रखी।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय का ध्यान वैश्विक आपदा के समय शराब व अन्य नशे के उत्पादों की बिक्री पर से रोक हटाकर पूनः बिक्री को शरू करने से महामारी तेज़ी से बढ़ेगी। पूनम अंकुर छाबड़ा ने पत्र के माध्यम से बताया की शराब ही अपराधों की जननी है, शराब व अन्य नशे के उत्पादों के कारण आपराधिक आंकड़े देश मे बढ़ते रहे है, घरेलू हिंसा का मुख्य जनक ही शराब है और सड़क दुर्घटनाएं भी इसी कारण होती रही है। पिछले दिनों लॉक डॉउन के चलते शराब व अन्य नशे के उत्पादों की बिक्री बन्द हुई तो आपराधिक मामलों में व घरेलू हिंसा में एकदम गिरावट आ गई।
आम जन ने भी 43 दिन तक शराब व अन्य नशे के उत्पादों से दूरी रखी परन्तु सरकार ने अपने राजस्व लालच के लिए शराब बिक्री शरू कर डाली ओर लॉक डॉउन के नियमों जैसे सोशल डिस्टन्सिंग व खुले में ना थूकना आदि नियमों की स्वयं सरकार ने धज्जियां उड़ा दी हैं। डबल्यूएचओ के द्वार जारी निर्देशों की भी अवहेलहना की गयी है।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment