Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

जन-धन योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपए की दूसरी किस्त 4 मई से


जयपुर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राजस्थान में जन-धन योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खाते में 500 रुपए की दूसरी किस्त सोमवार तक जमा हो जाएगी। इस योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों के खाते में 3 किस्त जमा होनी थी जिसमें से पहली किस्त अप्रैल में जमा करा दी गई थी।

राजस्थान के राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक महेंद्र एस. महनोत ने बताया कि महिला खाताधारकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बैंको की ओर से चरणबद्ध तरीके से जमा राशि को निकालने की व्यवस्था कि गई है। जिन महिला खाता धारकों के खाते की अंतिम संख्या 0 से 1 है वे 4 मई 2020 से पैसा निकाल सकेंगी। अंतिम खाता संख्या 2 से 3 वाली महिलाएं 5 मई से तथा अंतिम खाता संख्या 4 से 5 वाली लाभार्थी 6 मई से निकासी कर पाएंगी। इसी तरह अंतिम खाता संख्या 6 से 7 वाली महिलाएं 8 मई से तथा अंतिम खाता संख्या 8 से 9 की महिलाएं 11 मई से अपने खाते से पैसा ले पाएंगी।

उन्होंने बताया कि 11 मई 2020 के बाद किसी भी दिन बैंक अथवा बैंक मित्र के माध्यम से बैंकिंग समय में राशि निकाली जा सकती है। खातों में जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र अथवा एटीएम की सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के जनधन अथवा अन्य योजनाओं के पैसे खाते में पूरी तरह सुरक्षित है और वे अपने जरूरत के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं।

महनोत ने आगाह किया कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खातों में डाली गयी धनराशि को तुरंत निकाल लें अन्यथा धनराशि वापिस हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील कि की इस तरह की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। यह राशि सरकार द्वारा वापस नहीं ली जाएगी। गत माह की राशि जिन खाताधारकों ने नहीं निकाली है, वह राशि भी उनके खातों में सुरक्षित है।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार