Top News

घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 148 रुपए घटा, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत


जयपुर। सरकार ने कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के बीच आमजन को राहत देते हुए घरेलू गैस सिलेण्डर की दामों मे बडी कमी की है।


एलपीजी की दरों में आज से परिवर्तन करते हुए 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 148 रुपए घटा, प्रति सिलेंडर घटकर 731 के स्थान पर किया 583 रुपए तथा 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर का मूल्य 256 रुपए घटा, अब 1296.50 की जगह 1040.50 रुपये प्रति सिलेंडर रखा गया है।
जानकारी अनुसार ये कीमते एक मई से प्रभावी हो गई हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post