मोबाइल ओपीडी वैन से 954 रोगियों की जाँच एवं उपचार...
जयपुर। लॉकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए 848 रोगियों की जाँच एवं उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए काली का भटटा, आरएससी के सामने मे 210, पेन्टर कॉलोनी वार्ड न0 79 मे 120, चन्द्रषिखा वार्ड न0 80 मे 208, शकर नगर पुलिया मे 157, नाहरगढ मे 111, सुभाष चौक मे 92, ईदगााह मे 56 रोगियों सहित कुल 954 रोगियों की जाँच एवं उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि जयपुर जिला प्रथम में शहरी क्षैत्र मे वर्तमान में 7 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन संचालित की जा रही है, जो आम रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिले में विभिन्न स्थलों पर पुरूष, महिला व बच्चों सहित लोगों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जाँच भी कर रहे हैं।
Post a Comment