Featured Post
शेयर बाजार में खुशी की लहर, सेंसेक्स 1266 अंकों की बढ़त, निफ्टी 9,100 के पार
- Get link
- Other Apps
बिजनेस डेस्क। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1265.66 अंकों (4.23%) की उछाल के साथ 31,159.62 और एनएसई का निफ्टी 363.15 (4.15%) अंकों की मजबूती के साथ 9,111.90 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए। दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक वक़्त 31,225.20 अंकों के उच्च स्तर तक गया, वहीं एक बार यह गिरकर 30,420.22 अंको के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करता पाया गया।
निफ्टी गुरुवार को 224.30 अंक की बढ़त के साथ 8,973.05 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 28 मिनट पर यह 2.26 फीसद या 197.60 अंक की बढ़त के साथ 8,946.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान यह अधिकतम 9,000.40 अंक तक गया। पचास शेयरों वाले निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 48 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे थे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment