कोरोना मरीज के लिए बनेगा कोविड अस्पताल और हेल्थ सेंटर - स्वास्थ्य मंत्रालय


नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने माना है कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय लव अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कई जगहों पर निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया तो फायदा भी नजर आया है जैसे कि नोएडा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली में।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक स्टडी आई है जिसमें कहा गया है एक आदमी 30 दिन में 406 लोगों को इन्फेक्ट कर सकता है।अगर हम लॉकडाउन कर दें तो एक व्यक्ति केवल 2.5 को इन्फेक्ट कर सकता है, इसलिए लॉकडाउन का पालन करें।कई जगहों पर निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया तो फायदा भी नजर आया है जैसे कि नोएडा, भीलवाड़ा और पूर्वी दिल्ली।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने आगे बताया कि वेबसाइट पर डॉक्युमेंट अपलोड किया गया है जिसमें कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं। पहले स्तर पर केयर सेंटर है, जहां नॉर्मल मरीजों को रखा जाएगा। इसके बाद हेल्थ सेंटर जहां ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को रखा जाए, तीसरे स्तर पर कोविड हॉस्पिटल, जहां क्रिटिकल मरीजों का इलाज होगा।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव