Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

कोई भी पात्र व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित नहीं रहे - आयुक्त 

एक लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है राशन सामग्री... 



जयपुर। प्राधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज विजयपाल सिंह ने विधानसभा वार सूखी राशन सामग्री वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहे जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सूखी राशन सामग्री पहुंचनी चाहिए। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के ईसी हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने निर्देश दिये है कि जन शिकायत प्राप्त करने के विभिन्न माध्यमों से राशन सामग्री से सम्बन्धित जो भी शिकायते प्राप्त हो रही है उनका तत्काल प्रभाव से शत प्रतिशत निस्तारण किया जाये।


आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कन्ट्रोल रूम को मजबूत रखे। प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच कर उनका त्वरित निस्तारण करें। इस दौरान जो शिकायते अपात्र व्यक्तियों से सम्बन्धित हो उनको भी युक्तीयुक्त कारण बताकर निस्तारित किया जाये। शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को तीव्र करने के लिये आयुक्त ने निर्देश दिये है कि सूखी राशन सामग्री वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी देर रात तक कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखकर शिकायतों का निस्तारण करें।


आयुक्त विजयपाल सिंह ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को सूखी राशन सामग्री के पैकेटस् वितरित करवाये जा चुके है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि यदि राशन सामग्री के लिये पात्र कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह उनकी जानकारी में आता है तो तत्काल प्रभाव से सर्वे में शामिल कर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाये। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान