किराना, दूध, मास्क, दवा एवं अन्य आवश्यक सामान के लिए निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूली करने वालों के खिलाफ करें शिकायत, तत्काल होगी कार्यावाही

जिला प्रशासन ने जारी किए व्हाट्सअप हैल्पलाइन नम्बर: 9950044220



जयपुर। जिला प्रशासन ने किराना, दूध, मास्क, सेनेटाइजर, दवाओं एवं अन्य आवश्यक सामानों के लिए निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि लेने, कालाबाजारी, निर्धारित से ज्यादा स्टॉक रखने पर दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु एक व्हाट्सएप हैल्पलाइन (9950044220) जारी की है। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि इस हैल्पलाइन पर कोई भी आम व्यक्ति कालाबाजारी या ज्यादा दाम वसूली किए जाने का वीडियो रिकॉर्ड कर डाल सकता है।


सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर के उपनिदेशक ऋतेष शर्मा ने बताया कि यह हैल्पलाइन नम्बर एक व्हाट्सएप ग्रुप का है जिसमें अन्य उच्चाधिकारियों, एसडीएम के साथ ही रसद अधिकारी, रसद इंस्पेक्टर्स, प्रवर्तन अधिकारी, बाट एवं माप प्रवर्तन निरीक्षक को भी जोड़ा गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ भी शामिल होंगे। ग्रुप में शि्कायत मिलने पर उसे प्रमाणित कर दोषी विक्रेता के खिलाफ नियमानुसार अन्य सुसंगत प्रावधानों सहित डीएम एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव