Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

हॉट स्पॉट में लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही - राज्यपाल


जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि तबलीगी जमात से सम्पर्क में आये लोग स्वेच्छा से जांच कराने के लिए आगे आयें। उन्होेंने कहा कि सर्वाधिक स्कि्रनिंग और सर्वाधिक परीक्षण करके ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकेगें। सम्पर्क में आये जिन लोगों को जुकाम आदि हो ,वे भी जांच कराने की पहल करें। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में लाक डाउन है। ऎसी स्थिति में हॉट स्पॉट बने स्थानों पर लोग प्रशासन,पुलिस और पैरामेडीकल स्टाफ का पूरा सहयोग करें। लोग घरों में ही रहें, निकले नहीं। यदि कोई व्यक्ति लाक डाउन के नियमों का उल्लघंन करता हॅै या चिकित्सक , पैरामेडीकल और पुलिस स्टॅाफ के प्रति दुव्र्यवहार करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।


राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रभावी निर्देश जारी किये गये हैं। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क न होने पर गमछा या कपडे से अपने नाक और मुंह को ढक कर रखें। सभी लोगों को ऎसा करना आवश्यक है ताकि कोरोना को मात दी जा सके। राज्यपाल ने कहा कि विश्व में अनेक स्थानों पर कोरोना ने तेजी से विस्तार किया है। भारत में लोगों के सहयोग से इस बीमारी को तीव्रता से फैलने में रोक लगी है। राज्यपाल ने लोगों से विनम्र अपील की है कि लोग सहयोग करें। संदिग्धों की जांच कराने में सहयोग करें ताकि इस बीमारी को मात देने में राजस्थान विजय प्राप्त कर सके।


राज्यपाल ने कहा कि अगले सप्ताह में वैशाखी और अम्बेडकर जयंती जैसे पर्व हैं। इन्हें भी लोग घरों में ही रहकर मनायेंं। यह प्रदेश और देश के हित के लिए है। राज्यपाल ने कहा कि लोगों से बार बार आग्रह किया जा रहा है। लोग निर्देशों को माने। राज्यपाल ने कहा कि उदण्डता करने वाले लोगों को बर्दाश्त नही किया जायेगा, उन पर कार्यवाही की जायेगी। राज्यपाल ने कहा कि चिकित्सक, पेरामेडीकल और पुलिस व प्रशासन के जो लोग डयूटी पर तैनात है , आमजन ऎसे लोगों के परिवारजन का ध्यान रखने में सहयोग करें।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार