Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

संकट की घडी में एकजुट होकर देश का साथ दें - कलराज मिश्र

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का प्रदेशवासियों के नाम संदेश...

 


 

जयपुर। महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वैश्विक महामारी की इस संकट की घडी में लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और धीरज बनाये रखने हेतु मंगलवार को प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि संकट की इस घडी में सभी को एकजुट होकर देश का साथ देना है। उन्होंने कहा कि इस वक्त घर में रहना ही देश की सच्ची सेवा है।

 

आप एकांत में है लेकिन अकेले नही

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि एक परिवार के सदस्य के नाते मेरा प्रदेशवासियों से निवेदन है कि किसी भी आपात स्थिति में जरूरत के लिए हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करें ताकि प्रशासन से तुरन्त आवश्यक मदद और चिकित्सा मिल सके। राज्यपाल ने कहा कि याद रखिए आप एकांत में है, अकेले नही।

 

लोगों की मदद करें, भेदभाव न करें

राज्यपाल ने कहा कि यदि आपके आसपास ऎसे लोग हैं, जिनके पास खाने का सामान नही है, तो उनकी मदद अवश्य करें। उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति से भेदभाव न करें।

 

एक मीटर की दूरी जरूर रखें, घर पर रहना ही कोरोना से बचाव का इलाज

राज्यपाल ने कहा कि मदद करें लेकिन एक मीटर की दूरी जरूर रखें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव ही इसका इलाज है। हम लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बताई गई हैं। इन एहतिहात का हमें पालन करना है। यह हम सभी की भलाई के लिए है। कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों का हमें ध्यान रखना है। यह हमारे स्वयं के लिए तो जरूरी है ही साथ ही हमारे घर, परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सुरक्षित रह सकेगा। 

 

नम्र निवेदन है कि आप घर पर रहें

राज्यपाल ने कहा कि आपके सुखद भविष्य के लिए मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि आप घर पर रह कर इस संकट की घडी में एकजुट होकर देश का साथ दें। 

 

व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की सभी की सामूहिक जिम्मेदारी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि चिकित्सा पेशा महत्वपूर्ण है। इस पेशे से जुडे चिकित्सक, नर्सिग व फार्मेसी सहित अन्य स्टाफ, मीडिया ,प्रशासन और पुलिस तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वाह कर रहा है। मैं इन सभी को साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि दूध, सब्जी-फल और किराने के व्यापारी भी इस संकट के समय में अपना कार्य कर रहे है। यह सराहनीय है। 

 

कालाबाजारी या जमाखोरी जैसी कोई गतिविधि न करें

मेरा आप सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि यह समय देश की सेवा का है। इस संकट के दौर में आप लोग कालाबाजारी या जमाखोरी जैसी कोई गतिविधि न करें। व्यवस्था को बनाने में सहयोग करें। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार