Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित 18 जिलों में ओलों की चेतावनी, जयपुर में सुबह तक होती रही बूंदाबांदी


जयपुर। जयपुर लगातार तीसरे दिन बरसात से भीगा। शहर व आस-पास के क्षेत्रों में बीती रात से सुबह 9 बजे तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। उदयपुर के कानोड़ में भी रातभर बरसात होती रही जो सुबह तक जारी रही। यहां बेर के आकार के ओले भी गिरे।


बरसात से जयपुर में बीती रात तापमान में दो डिग्र की तथा राज्य में चार डिग्री तक की गिरावट आई। अधिकांश स्थानों पर तापमान में दो डिग्री की गिरावट रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।


यहां 40 तक की गति से धूल भरी आंधी भी चल सकती है। जोधपुरर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं राज्य में 28 से 30 मार्च तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। अगले 48 घंटों में मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। 


मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हुई। सबसे अधिक बरसात सीकर में 17.8 मिमी, लक्ष्मणगढ़ अलवर में 13.0, मालाखेड़ा अलवर 12.0, जयपुर 6.0, बूंदी 5.0, कोटा 1.8 चित्तौड़ 1.0, बीकानेर, 4.5, जैसलमेर 1.0, चूरू 1.0, बीदासर 14.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।   


राज्य में तीन दिनों से हो रही बरसात व ओलावृष्टि से बीती रात तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई। अजमेर में तापमान चार डीग्री की गिरावट के साथ 17.0 डिग्री रहा। जयपुर में करीब दो डिग्री की गिरावट के साथ 18.0,कोटा में दो डिग्री की गिरावट के साथ 17.6 डिग्री रहा।      


बीती रात कहां कितना रहा तापमान

































































अजमेर17.0
जयपुर18.0
सीकर16.5
कोटा17.6
बूंदी18.0
चित्तौड़16.7
डबोक17.2
बाड़मेर18.1
जैसलमेर14.4
जोधपुर18.3
माउंटआबू12.0
फलौदी21.6
बीकानेर18.3
चूरू18.1
गंगानगर17.4

 
फोटो : मुकेश प्रजापत


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार