Posts

वस्त्र समिति जयपुर के तत्वावधान में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025... जयपुर। राजस्थान - 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को जयपुर के ऐतिहासिक जयगढ़ किले में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया जिसका आयोजन वस्त्र समिति, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय के समन्वय में किया गया। इस कार्यक्रम का नाम "योग संगम" रखा गया, जिसमें "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" के वैश्विक संदेश को बढ़ावा देने के लिए विविध पृष्ठभूमि के व्यक्ति एक साथ आए। इस सभा का आयोजन वस्त्र समिति, वस्त्र मंत्रालय-जयपुर कार्यालय द्वारा किया गया था। राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को रेखांकित किया। मुख्य अतिथियों में डॉ. मिथिलेश गौतम, राज्य मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान, जितेन्द्र श्रीमाली, पार्षद, ग्रेटर जयपुर नगर निगम, सुरेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर नगर निगम  ने सभी के साथ योग किया।   अपने संबोधन में गणमान्य व्यक्तियों ने समग्र स्वास्थ्य और कल्याण प्राप्त करने में योग के महत्व पर जोर ...

स्वर्गीय श्री हरिशंकर सिंघानिया की जन्मतिथि पर जेके लक्ष्मी सीमेंट का रक्तदान शिविर

Image
सभी रक्तदाताओं का प्रकट किया आभार... जयपुर। स्वर्गीय श्री हरिशंकर सिंघानिया की 92वी जन्मतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेके लक्ष्मी सीमेंट एवं उदयपुर सीमेंट के कर्मचारियों ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। इस मौके पर जेके लक्ष्मी सीमेंट राजस्थान के स्टेट सेल्स हैड चंचल श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। साथ में उदयपुर सीमेंट के स्टेट सेल्स हैड अमित कुमार, एच आर निखिल सिंह, ब्रांडिंग इंचार्ज गौरव शर्मा उपस्थित रहे। गौरव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष स्वर्गीय श्री हरिशंकर सिंघानिय की जन्मतिथि पर समूह के देशभर के कार्यलयों एवं संयत्रो पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है। इसी क्रम में जयपुर स्थित एपेक्स मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।

गाय को पशु की सूची से बाहर कर गौमाता के रूप मान्यता दे केन्द्र सरकार

Image
महाराष्ट्र सरकार की तरह सभी राज्य सरकारें भी प्रदान करें गौमाता को राज्य माता का दर्जा- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य जी के निर्देशन में पूरे भारतवर्ष में गौ भक्त बना रहे हैं तैंतीस करोड़ गौ मतदाता। चुनाव में करेंगे गौ प्रत्याशी को वोट, गौ मतदाता दिखाएंगे अपनी ताकत। बनाएंगे गाय की सरकार - शैलेन्द्र योगिराज सरकार जयपुर। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा स्थापित गौ ध्वज के क्रम में आज शंकराचार्य जी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने भारत वर्ष गौ ध्वज परिक्रमा व गौ ध्वज निरीक्षण यात्रा के दौरान कहा कि गो माता को राष्ट्र माता घोषित करे केन्द्र सरकार।  सभी राज्य सरकारें महाराष्ट्र की एक नाथ सिंदे के सरकार की तरह घोषित करे गौमाता को राज्य माता। और बनाए राज्य में राज्य गौ माता का कानून। बता दें कि पिछले वर्ष ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने पूरे भारतवर्ष की यात्रा कर हर प्रदेश के प्रदेश मुख्यालय पर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने हेतु गौ ध्वज प...

प्रेस क्लब समर कैम्प में शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने किया अवलोकन, कहा कैम्प से हो रहा बौद्धिक विकास

Image
मोबाईल की दुनिया से बाहर निकल गतिविधियों में हिस्सा लें बच्चे...                              जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का सोमवार को दसवे दिन भी रोचक गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की और बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की। साथ ही बच्चों को मोबाईल में ज्यादा समय बिताने की जगह ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से मनोरंजन के साथ बच्चों का बौद्धिक विकास होता है जो आज के समय की आवश्यकता है। यहां मंच से उन्होंने बच्चों के साथ अपने बचपन के किस्से बयां किए तो वहीं बच्चों ने शिक्षामंत्री से कई सवाल जवाब भी किए।  बच्चों ने पहलगांव हमले, ऑपरेशन सिन्दुर सहित अनेक मुद्दों पर सवाल किए। बच्चों के सवाल जबाव में शिक्षामंत्री ने बड़ी सहजता से जवाब दिए।उन्होंने बताया कि जल, थल पर के मामालों में देश में निर्मित आधुनिक हथियारों से दुश्मन देश को मुहतोड़ जबाब देकर ऑपरेशन सिन्दुर को सफल बनाया गया है। कार्यक...

वैश्य समाज द्वारा एस एम एस स्टेडियम में IPL की तर्ज पर KPL टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ

Image
8 जून को होगा टूर्नामेंट का समापन... जयपुर। राजधानी जयपुर शहर में वैश्य समाज द्वारा खेल के माध्यम से “खेलो प्रीमियम लीग “ का शुभारम्भ गुरुवार से किया गया, पहली बार इस टूर्नामेंट में पुरुषों, महिलाओ, बच्चों और बड़े–बुजुर्गों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है जिसमें खंडेलवाल, जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय समुदाय का वैश्य समाज का प्रत्येक वर्ग सम्मिलित होकर ना केवल एकजुटता का सन्देश दे रहा है बल्कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल के प्रति जोश और सामाजिक उर्जा को भरने का भी संचार कर रहा है। गुरुवार को केपीएल टूर्नामेंट आयोजकों की ओर एसएमएस स्टेडियम के साउथ ब्लोक शेन वार्न स्टेंड के लोज पर पत्रकार वार्ता कर आयोजन की जानकारी रखी, इस दौरान केपीएल कमिश्नर सौरभ पाटोदिया, चीफ सपोर्ट कन्वीनर अन्कश डगायच, गवर्नर जीतेन्द्र खंडेलवाल, प्रिंसिपल सेकेट्री अंकित गुप्ता, चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल, एक्स्युतिव सेकेट्री नवनीत खंडेलवाल, फाइनेंस डायरेक्टर रवि खंडेलवाल, मीडिया इंचार्ज अभिषेक जैन बिट्टू, मीडिया प्रभारी श्रीमती ऋचा खंडेलवाल, सुनील मोदी और दीपक मिश्रा इत्यादि ने वार्ता को संबोधित कर टूर्ना...

पिंकसिटी प्रेस क्लब में समर कैम्प 1 जून से

Image
शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए  दिया जाएगा प्रशिक्षण... आगाज केसरी जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर (समर कैम्प) 01 जून 2025 से क्लब परिसर में आयोजित किया जाएगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के संयोजन में क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए रविवार से 10 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।  समर कैम्प में बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रातः 6 बजे से आयोजित होने वाले शिविर में बच्चों को योग, मार्शल आर्ट, कथक, राजस्थानी नृत्य, वेस्टर्न डांस, नाटक, कला एवं पेंटिंग का सिखाई जाएगी। आवेदन पत्र प्रेस क्लब कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

निगम चुनाव की तैयारियों में जुटी आप, नवनियुक्त प्रभारी धीरज टोकस पहुंचे जयपुर

Image
जयपुर पहुंचे आप राजस्थान प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत  आप राजस्थान प्रभारी धीरज टोकस ने जयपुर में मीडिया को किया संबोधित, बोले घर घर पहुंचाएंगे अरविंद केजरीवाल की नीतियां जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में निकाय चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से लग गई हैं।दिल्ली पंजाब गोवा और गुजरात के बाद  राजस्थान में आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प बनने की तैयारी में जुट गई हैं। आज नवनियुक्त प्रभारी धीरज टोकस पहली बार राजस्थान दौरे पर पहुंचे,उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत सालासर बालाजी के दर्शन करके की। उसके बाद खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए। उसके बाद प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस जयपुर पहुंचे। जयपुर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इसके बाद प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस व अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए धीरज टोकस ने बताया आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से आगामी निकाय चुनाव लड़ेगी,राजस्थान की जनता भाजपा कांग्रेस दोनो से परेशान ...