Top News

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने गठित किया सिंगल विंडो निवेश निस्तारण प्रकोष्ठ

राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट फॉलोअप 

विभिन्न अभिस्वीकृतियों का तुरंत होगा निस्तारण

आगाज केसरी

झुंझुनूं। जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से हुए राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट में निवेशकों के कार्य तुरंत निस्तारण करने के संकल्प की अनुपालना में जिला स्तरीय सिंगल विन्डो निवेश निस्तारण प्रकोष्ठ का गठन किया है। 

यह प्रकोष्ठ विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को समस्त समस्याओं व विभिन्न विभागों से प्राप्त की जाने वाली अभिस्वीकृतियों के त्वरित निस्तारण एवं एमओयू रिव्यू का कार्य करेगा। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे। वहीं सदस्य सचिव जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक होंगे। प्रकोष्ठ में जिला कलेक्टर समेत कुल 23 अधिकारी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post