आम आदमी पार्टी ने जयपुर में जारी किया जनता हेल्पलाइन नम्बर
8955220099 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत,
आम आदमी पार्टी देगी आपका साथ...
आगाज केसरी
जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने आज जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पोस्टर विमोचन किया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच व मीडिया प्रभारी पवन देव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं।
उन्होंने कहा कि जनता का हमें पूर्ण विश्वास हैं इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे, आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी।
जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर - निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं। नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं और इस कुव्यवस्था में अपने को पीड़ित समझ रहा हैं जबकि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में गलत हैं। सिर्फ आम आदमी पार्टी ही गरीब मजदूर सहित आम जन की पार्टी हैं और हम मजबुती से व्यवस्था परिवर्तन के लियें लड़ रहे हैं और लड़ते रहेगे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली और पंजाब के जैसे राजस्थान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
Comments
Post a Comment