Featured Post
अग्रसेन जयंती के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा 3 अक्टूबर को
- Get link
- Other Apps
जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति पश्चिमी क्षेत्र अजमेर रोड के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर आगामी 3 अक्टूबर को श्री अग्रसेन जी महाराज की शोभा यात्रा शिव मंदिर केसरी चन्द चौधरी नगर से प्रात 8 बजे प्रारम्भ होगी।
समिति के अध्यक्ष अरविन्द गर्ग नाइवाला ने बताया शोभा यात्रा को लेकर पश्चिमी क्षेत्र के अग्रबंधु एवं महिलाओ में बहुत उत्साह है। समिति के महामंत्री शिव कुमार जालान ने बताया श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती के बाद अग्रसेन जी का रथ बेंड बाजे के साथ केसरी चंद चौधरी नगर स्तिथ शिव मंदिर से रवाना होगा। क्षेत्र के अग्रबन्धु जगह जगह पर भगवान् अग्रसेन जी पर पुष्पवर्षा करेंगे एवं श्री अग्रसेन महाराज की आरती करेंगे। समापन कनक विहार में होगा वहां महाराज श्री अग्रसेन जी की महाआरती का आयोजन होगा। शाम को सभी अग्रबन्धु दीपमाला सजाकर अग्रदिवाली मनाएंगे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment