11वीं इंटर स्कूल कत्थक डांस कंपटीशन में श्रीजा खंडेलवाल आई फर्स्ट

आगाज केसरी

जयपुर। महावीर पब्लिक स्कूल में को आयोजित 11वीं इंटर स्कूल कत्थक डांस कंपटीशन में सैंट एंसेल्म पिंकसिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं की छात्र सुश्री श्रीजा खंडेलवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पार उन्हें 15000 रुपए का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया गया।



Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

गुप्त वृन्दावन धाम फूलों की होली से होगा शोभायमान

सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा