Featured Post

सावर में सजा माता का सुंदर दरबार, भगवती जागरण संपन्न

Image
  ज यपुर। बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर केकडी जिला अजमेर के द्वारा आयोजित मां भगवती जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार भविष्य और पार्टी द्वारा मां भगवती के चरणों में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी राकी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर साज की प्रस्तुति के साथ श्रीमती प्रेमलता कोटा एवं राजकुमार दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति माता के दरबार में दी गई। सभी कलाकारों का सम्मान माला और दुपट्टा पहना कर बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर केकडी जिला अजमेर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुमार भविष्य जयपुर श्रीमती प्रेमलता कोटा  राजकुमार दिल्ली रॉकी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र सोनी, सुनील चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, विनोद व्यास, जी के गहलोत, दत्ता त्रेय, मनोज शर्मा, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र भट्ट-श्रीमती इंदिरा देवी, डॉ देवेंद्र शर्मा-श्रीमती अरुणा देवी श्री इंद्र राज भट्ट-श्रीमती ज्योति, मकरध्वज भट्ट-श्रीमती

कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की जननी, भाजपा ने पूरा किया हर वादा: मंजू शर्मा

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया रोड शो
सीएम ने की भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील
रोड शो में उमडा जनसैलाब, महिलाओं ने दिखाई भागीदारी...


जयपुर। भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी रोड शो किया। उनके साथ भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा सहित शहर के विधायक, शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का रोड शो मानसरोवर से शुरू हुआ और रोड शो में भाग लेने के लिए समूचा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र उमड पडा। 

इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने भांकरोटा मंडल में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम व जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जयपुर का ​विकास अवरूद्ध कर दिया है। अब राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार से विकास की गति दुगुनी होगी। उन्होंने कहा कि जयपुर के बाहरी इलाकों को पेयजल की आपूर्ति करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है, उनका ध्येय रहेगा कि जयपुर के युवाओं को यहीं पर रोजगार के संसाधन मुहैया हो जाए और परकोटा क्षेत्र से किसी प्रकार का पलायन ना हो। इसके अलावा जिस तेजी से जयपुर शहर का फैलाव हो रहा है उसी तेजी से नई विकसित कॉलोनियों में भी सुविधाएं उपलबध हो सके, इस दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेस शासन के दौरान कई बडे घोटाले सामने आए। कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ खिलवाड किया, यहां हर भर्ती का पेपरलीक होता रहा लेकिन सरकार सोती रही। अब भाजपा सरकार ने तुरन्त एक्शन लेकर पेपरलीक माफिया को जेल भेजने का कार्य किया है। 

 भाजपा प्रत्याशी ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड नंबर 65 गणेश मंदिर भांकरोटा में प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना कर जयपुर परिवार की समृद्धि की कामना के साथ ही। इसके बाद उन्होंने बावड़ी केशोपुर, कमला नेहरू नगर एवं वास्तु श्री कॉलोनी, नेहरू नगर, वास्तुश्री नगर एवं उद्धक बालाजी मांग्यावास में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने जयपुर में भाजपा की विजय को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। 

मानसरोवर मध्यम मार्ग से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान उनके साथ खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी मौजूद रहे वहीं अन्य वाहनों में महापौर सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्नावट, मंडल अध्यक्ष अशोक रावतानी, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मीडिया समन्वयक मुकेश भारद्वाज सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

दो दर्जन स्थानों पर स्वागत

रोड शो रवाना होने के साथ ही आमजन में मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के स्वागत की होड मच गई। इसके चलते उनका थोडी थोडी दूरी पर ही भव्य स्वागत किया। इसके कारण छह किमी लंबे रोड के दौरान विभिन्न व्यापार मंडलो, भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों और विभिन्न समाजों की ओर से रोड शो का भव्य स्वागत किया हुआ। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने जेसीबी पर बैठकर फूलों की बारिश की। 

भगवामय हुआ सांगानेर क्षेत्र

रोड शो के दौरान आमजन के साथ ही युवाओं और महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आया। यहां स्वागत के लिए भी जगह जगह महिलाओं और युवाओं में ही होड मची रही। वहीं रोड शो के साथ पैदल चल रही महिलाओं ने सिर पर केसरिया साफा पहना हुआ था। इसके कारण मानसरोवर से लेकर सांगानेर तक रोड शो के दौरान पूरा इलाका भगवामय नजर आया। रोड शो के दौरान जहां नजर डालो वहीं भगवा ही भगवा नजर आने लगा।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार