Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

राजस्थान में चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा की हठधर्मिता जनता के सामने उजागर हो रही है क्योंकि भाजपा नेता बिना काम किये, बिना वादा निभाये वोट मांगने चले आते हैं : रंजीत रंजन


जयपुर। सांसद एवं एआईसीसी प्रवक्ता श्रीमती रंजीत रंजन ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान में चुनाव चल रहे हैं जिसमें भाजपा की हठधर्मिता जनता के सामने उजागर हो रही है क्योंकि भाजपा नेता बिना काम किये, बिना वादा निभाये वोट मांगने चले आते हैं, भाजपा नेता किस अधिकार से जनता के बीच में वोट मांगने जा रहे हैं जबकि उन्होंने देश-प्रदेश की जनता के प्रति उन्होंने अपना कोई वादा नहीं निभाया है और वादाखिलाफी करके राजस्थान की जनता को ठगा है।


श्रीमती रंजीत रंजन के कहा कि आज कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में आत्मविश्वास के साथ में अपने पॉंच साल के दौरान जो काम किये हैं उन कामों को लेकर वोट मांगने हेतु जा रही है क्योंकि जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति जो विश्वास एवं भरोसा है उस आधार पर अपने कामों की गारंटी कार्ड को लेकर जनता के बीच में कांग्रेस जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि पॉंच साल में कांग्रेस सरकार ने जो जनता के हित में काम किये हैं, मेहनत की है उसका प्रतिफल अवश्य राजस्थान की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर देगी और राजस्थान में वर्तमान हालातों को देखते हुये यह स्पष्ट है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस तथ्यात्मक रूप से जो काम किया है उसके डेटा कोजनता के समक्ष रख अपने लोककल्याणकारी कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पूर्व में भाजपा का शासन था और आज केन्द्र में भी भाजपानीत सरकार है, जनता उनसे बार-बार पूछ रही है कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार से क्या मिला और भाजपा के कामों का क्या रिपोर्ट कार्ड है? जबकि मंहगाई, नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, कालाधन, निजीकरण, मणिपुर के हालात भाजपा के कामों का वास्तविक रिपोर्ट कार्ड है। उन्होंने कहा कि अब हालात यह हो गये हैं कि देश में कोई भाजपा से उनका रिपोर्ट कार्ड पूछता है तो वहॉं ईडी, आईटी, सीबीआई पहुॅंच जाती है। सही मायनों में ईडी का तात्पर्य भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट है जो सवालों के जवाब में छापे की कार्यवाही करके दमनात्मक कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता के लिये बेहतर और लाभकारी अनेक योजनायें दी हैं जिसके अन्दर सभी वर्गों को उत्थान के अवसर प्राप्त हुये हैं जिसमें विशेषकर महिला, युवा, किसान, विद्यार्थी, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की योजनायें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस में यही मूलभूत अंतर है कि भाजपा के नेता वादा करते हैं और कांग्रेस के नेता निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहर, गॉंव हर स्तर पर काम किया है, यही कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निर्णयानुसार 76 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है और राजस्थान की रोडवेज महिला यात्रियों को 50 प्रतिशत की किराये में छूट है तथा मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत् नि:शुल्क घरेलू सामान के साथ ही इन्दिरा गॉंधी स्मार्ट फोन योजना के तहत् 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन एवं डाटा सिम का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा महिला शिक्षा को बढ़ावा देते हुये प्रदेश में 132 कन्या महाविद्यालय खोले हैं तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित अल्पसंख्यक परिवारों की कन्याओं के विवाह पर योग्यतानुसा प्रोत्साहन राशि दी जाती है, साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् जरूरतमंद युवतियों को विवाह में 51 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकार देने वाला राजस्थान पहला राज्य है, मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपये तक कैशलेस उपचार, नि:शुल्क जॉंच व दवा सुविधा दी जा रही है जो अपने आप में पूरे देश के लिये एक अनुकरणीय कदम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 1.65 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां दी तथा 1.36 भर्तिया प्रक्रियाधीन है। उन्होंने भाजपा के उस जुमले के बारे में जनता के प्रति जवाबदेही की उम्मीद की जिसमें केन्द्रीय भाजपानीत मोदी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो 9 साल के हिसाब से देश और प्रदेश के युवाओं के लिये खोखला वादा और झूठी गारंटी ही साबित हुई जिसके प्रति भाजपा सभाओं में मुॅंह छिपाती घूम रही है।


उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने 3600 से अधिक महात्मा गॉंधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जिसमें 6,21000 से अधिक बच्चे अध्ययनरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 87,173 बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये तथा रोजगार सहायता शिविरों में तकरीबन 1,08,890 युवा लाभान्वित हुये और वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा 1,90,000 से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को लेकर एक नवीन आत्मनिर्भर मॉडल देश के सामने रखा है जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तथा किसानों को 2000 यूनिट बिलजी फ्री दी जा रही है तथा इंदिरा गॉंधी शहरी रोजगार योजना में 125 दिन प्रतिवर्ष रोजगार एवं मनरेगा में काम करने वालों को 125 दिन रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा क सामाजिक सुरक्षा हेतु राजस्थान में एक हजार रूपये पेंशन दी जा रही है, साथ ही मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत् दुधारू पशुओं को 40 हजार रूपये का नि:शुल्क बीमा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्त:करण से किसान विरोधी है जो केवल किसानों के हित की बात जुमले के तौर पर करती है, सही मायनों में वह अगर किसानों की पक्षधर होती तो राष्ट्रीयकृत बैंकों व सेन्ट्रल सहकारी बैंकों में राजस्ािान के किसानों का ऋण माफी के लये राजस्थान सरकार द्वारा वन टाईम सैटेलमेंट राशि के भुगतान के प्रस्ताव को स्वीकार करती, लेकिन जानबूझकर भाजपा अपनी किसान विरोधी नीति के तहत् राजस्थान सरकार के प्रस्ताव की अनदेखी करती रही और आज कस मुॅंह से जनता के बीच में किसानों के नाम पर वोट मांग रही है जबक अपने कमिटमेंट के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने राजसान में सरकार बनते ही 21 लाख किसानों के 14 हजार करोड़ रूपये के राजस्थान के सभी सहकार बैंकों के कर्ज माफ कर दिये जिसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन कया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों की आमदनी दुगुना करने की बात करती है लेकिन अपने काले कृषि कानून लाकर उसके निदान की जुमलाबाजी करके किसानों के मुनाफे को आधा करने की जिम्मेदार है जिस पर आज देश का किसान भाजपा के प्रति आक्रोशित है।


श्रीमती रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने काम किया है और आगे भी काम करेगी, इस बात की गारंटी लेकर आज कांग्रेस पार्टी अपना रिपोर्ट कार्ड रखकर चुनावों में जनता के बीच आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी सात गारंटियां घोषित करके जनता के प्रति अपनी जनकल्याणकारी जवाबदेही व्यक्त की गई है जो कोर जुमलेबाजी ना होकर कांग्रेस पार्टी की वचनबद्धता है जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की भांति राजस्थान सरकार द्वारा भी दो रूपये किलो की दर से पशुपालकों से गोबर खरीदा जायेगा तथा प्रत्येक परिवार की महिला मुखियाओं को प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये क राशि दी जायेगी। साथ ही अन्य गारंटियों में मुख्यत: 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रूपये के अन्दर घरेलू सिलेण्डर दिय जाने व कॉलेज छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप, टेबलेट, 15 लाख का फ्री बीमा राहत तथा अंग्रेजी  माध्यम की स्कूलों में शिक्षा की गारंटी, ओपीएस को कानून का जामा पहनाकर उसको आवश्यक रूप से जनहित में जारी किये जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सच्चाई के साथ आम जनता के बीच निस्वार्थ, समर्पण व त्याग के साथ जनता को राहत प्रदान करने हेतु सात गारंटी देने के लिये तत्परता के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चाहे जितना झूठ बोल लें, उनकी एवं तथ्यों की सच्चाई जनता समझती है इसलिये विधानसभा चुनावों में जन आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार पुन: भारी बहुमत से प्रदेश में बनेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार