Featured Post
जयपुर फुट निर्माण विधि का किया अवलोकन
- Get link
- Other Apps
भारत के अलावा 40 देशों में जयपुर फुट के पदचिन्ह देखें जा सकते हैं - मेहता
जयपुर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और विकलांग कल्याणार्थ मंत्रालय में सचिव राजेश अग्रवाल ने जयपुर फुट निर्माण विधि का अवलोकन किया।
जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष एस.एस. भण्डारी और सलाउद्दीन अहमद दोनों सचिव भूपेन्द्र राज मेहता और डॉ. दीपेन्द्र मेहता, कोषाध्यक्ष विमल चौपड़ा तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस.बिस्सा और आर.के. अग्रवाल, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव समित शर्मा और संयुक्त सचिव एच. गुड्डे का स्वागत किया । राज्य सरकार के यह दोनों अधिकारी अग्रवाल के साथ आए थे ।
डी.आर. मेहता ने निर्माण विधि के बारे में जानकारी दी और साथ ही कहा कि भारत के अलावा 40 देशों में जयपुर फुट के पदचिन्ह देखें जा सकते हैं ।
डी.आर. मेहता के साथ केन्द्रीय सचिव अग्रवाल की लम्बी मंत्राणा हुई, जिसमें अग्रवाल ने बी.एम.वी.एस.एस. के कल्याणकारी कार्यो की प्रषंसा की और केन्द्र सरकार की ओर से सभी सहयोग देने का आष्वासन दिया ।
अग्रवाल ने देश के विभिन्न राज्यों से आए विकलांगों से बातचीत की और जयपुर फुट की गुणवत्ता के बारे में पूछा ।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment