Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

पिंकसिटी प्रेस क्लब में बाल अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ

बच्चों ने कलात्मक पेंटिंग के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया


जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए आयोजित बाल अभिरुचि शिविर का सोमवार को क्लब सभागार में क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, संयोजक अनिता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।

क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया शिविर में बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ा गया है। शिविर में बच्चों को लोक नृत्य, कथक, योगा, मार्शल आर्ट, नाटक/अभिनय, ड्राईंग, वेस्टर्न डांस, संगीत, क्राफ्ट सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

शिविर में लोकनृत्य का प्रशिक्षण नृत्य गुरू राजेन्द्र राव एवं वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण खुशी शर्मा दे रहे है, वहीं नाटक/अभिनय मंे हेमन्त थपलियाल, मार्शल आर्ट में आशीष गुप्ता  ट्रेनिंग दे रहे है। पवन टांक बच्चों को कला एवं पेंटिंग बनाना सीखा रहे है। बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर पेंटिंग एवं कला के माध्यम से बादल, पहाड़, नदियां, पेड़-पौधे एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को उकेरा। बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सन्नी आत्रेय, विकास आर्य, ओमवीर भागर्व, आत्रेय दाधीच, विजय केडिया सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार