Featured Post
सामूहिक विवाह देते हैं समरसता का संदेश - चांदना
- Get link
- Other Apps
जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को बूंदी के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के नाहरगंज, जजावर के ताकला गांव, हनुमानपुरा (कुम्हरला बालाजी) छाबडियो का नयागांव, सहसपुरिया व पेच की बावडी गांव में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की।
इस दौरान चांदना ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान बन रहे हैं। बरसों से उपेक्षित इस क्षेत्र में वर्तमान में विकास की हवा बह रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को और अधिक गति देकर आमजन को सहूलियतें और जीवन स्तर उंचा करने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।
जजावर के ताकला गांव में वीर गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री चांदना ने कहा कि समरसता के लिए सामूहिक विवाह एक सकारात्मक पहल है। इससे समाज में अमीर गरीब का भेद मिटता है। उन्होंने विवाह आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद और नवयुगलों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलें, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्षेत्र में सरकारी कॉलेज, मेडीकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जा चुके है। अब नर्सिंग कॉलेज भी स्वीकृत हो गया है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पेयजल, सिंचाई, विद्युत क्षेत्र मेव्यापक विकास हो रहा है। चम्बल पेयजल परियोजना से क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।
◼️ Follow us on Facebook...
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment