Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

सामूहिक विवाह देते हैं समरसता का संदेश - चांदना

जयपुरसूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को बूंदी के हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र के नाहरगंजजजावर के ताकला गांवहनुमानपुरा (कुम्हरला बालाजी) छाबडियो का नयागांवसहसपुरिया व पेच की बावडी गांव में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की।

इस दौरान चांदना ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान बन रहे हैं। बरसों से उपेक्षित इस क्षेत्र में वर्तमान में विकास की हवा बह रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के विकास को और अधिक गति देकर आमजन को सहूलियतें और जीवन स्तर उंचा करने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा।

जजावर के ताकला गांव में वीर गुर्जर समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री चांदना ने कहा कि समरसता के लिए सामूहिक विवाह एक सकारात्मक पहल है। इससे समाज में अमीर गरीब का भेद मिटता है। उन्होंने विवाह आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद और  नवयुगलों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंइस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्षेत्र में सरकारी कॉलेजमेडीकल कॉलेजएग्रीकल्चर कॉलेज खोले जा चुके है। अब नर्सिंग कॉलेज भी स्वीकृत हो गया है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पेयजलसिंचाईविद्युत क्षेत्र मेव्यापक विकास हो रहा है। चम्बल पेयजल परियोजना से क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।

 

◼️ Follow us on Facebook...

https://facebook.com/aagaazkesari

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार