Featured Post
नेट-थियेट पर सजी जयपुर कत्थक की झनझन
- Get link
- Other Apps
निलाम भूज शामल कोमलागम पर दिखाई कथक की बारीकियां...
जयपुर। जयपुर घराने के कत्थक पर उभरती कत्थक नृत्यांगना रानू शर्मा और शिल्पी शर्मा के कथक नृत्य में शुद्ध नृत्य के साथ साथ घराने की लटक भी देखने को मिली। उन्होंने नृत्य की शुरुआत राम भजन निलामभूज श्यामल कौन लांगम, सीता समारोह पीतवाम भागम पर पारंपरिक कथक की बारीकियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
नेट-थियेट के श्री राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि जयपुर कथक घराने का शुद्ध कथक जिसमें आमद, परण, तिहाई ,चक्करदार बंदिशों से जयपुर कथक की तकनीक को दर्शाया। कथक नृत्य की ऑनलाइन देख रहे दर्शकों ने बेहद सराहना की।
कार्यक्रम में तबला, पढंत और गायन पर नृत्य गुरु जय कुमार जबड़ा ने अपने सुरीले वादन और गायन से कथक को परवान चढाया l सारंगी पर मनोहर लाल टांक की उंगलियो का ऐसा जादू चला कि लोग वाह-वाह कर उठे। संगतकारों की जुगलबंदी से जयपुर घराने का कथक खुब खिला।
संचालन मनोज स्वामी ने किया। संगीत विष्णु कुमार जांगिड, प्रकाश एवं दृश्य सज्जा मुकेश कुमार सैनी, सौरभ कुमावत, अजय शर्मा, जीवितेश शर्मा, अंकित शर्मा नोनू,, जितेन्द्र शर्मा, अंकित जांगिड रहे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment