Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

पहचाने डेंगू के लक्षण और ऐसे करें सही इलाज


डेंगू प्रकोप में काम आने वाली प्रमुख होम्योपैथिक दवाइयां...

Bryonia Alba, 

Rhus Tox, 

Heper sulp ,

Aconite ,

Eupatorium Perfollattum

CARICA PAPAYA

यह सभी दवाई होम्योपैथिक चिकित्सक की परामर्श के अनुसार लें। कौन सी पोटेंसी (पावर) में लेनी है, कितनी डोज़ लेनी है, कब इसका रिपीटेशन करना है सब चिकित्सक की परामर्श के अनुसार लें।

सावधानियां...

इस समय मौसम चेंज हो रहा है तो मौसमी सिम्टम्स भी है घबराया नहीं, डरे नहीं।

पानी अच्छे से पिए, लिक्विड डाइट अच्छे से लें, खाने में प्रॉपर विटामिंस मिनरल्स युक्त डाइट ले।

स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

डॉ अशोक सिंह सोलंकी, होम्योपैथिक चिकित्सक, जयपुर

Mo 8696696040



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार