राज्यपाल मिश्र ने बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को यहां राजभवन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर उनके चितर्् पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल मिश्र ने सभी देशवासियों से बाबा साहेब के ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय‘ के दर्शन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान भी किया।

राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में यह सुनिश्चित करने की पहल की कि देश में किसी भी हिस्से में रहने वाले नागरिकों के लिए जातीय और भाषायी आधार पर कोई भेद भाव नहीं हो। उनका स्पष्ट रूप से मानना था कि देश के सभी नागरिक पहले भारतीय हैं उसके बाद ही उनकी कोई और पहचान है।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित