डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर शराबबंदी आंदोलन से जुड़ने के लिए किया आह्वान
जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर मानव सेवा संस्थान जयपुर की ओर से डॉ. भीमराम अम्बेडकर साहब की 130 वीं जयंती झोटवाड़ा स्थित होटल पाम में मनाई गई ।
समारोह की अध्यक्षता श्रीमती पूनम छाबड़ा (जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा) ने की, मुख्य अतिथि दीपचंद डबास (नीमकाथाना) रहे।
संस्थान के अध्यक्ष दीपेंद्र लुनिवाल ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही संस्थान के उद्देश्यों से सभी को अवगत करवाया ।
जयंती के अवसर पर राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए अनेक खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया जिनमे से 5 खिलाड़ी स्वर्णपदक विजेता थे। संस्थान के सचिव विक्रम वर्मा ने डॉ. अम्बेडकर की उपलब्धियों पर विचार रखे। उपाध्यक्ष संजय जिनागल ने समाज मे व्याप्त कुरूतियों को खत्म करने पर जोर दिया।
समारोह की अध्यक्ष पूनम छाबड़ा ने लोगो को शराबबंदी आंदोलन से जुड़ने के लिए आह्वान किया।
Comments
Post a Comment