Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

टीम के रूप में कार्य कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचायें

जयपुर। सहकारिता, विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ काम करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सहकारिता का ढांचा गांव व ग्रामीण तक फैला हुआ है, ऎसे में अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वित प्रयासों से पात्रजनों को सरकारी योजनाओं एवं निर्णय से लाभान्वित करें।

सावंत ने सोमवार को विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभाग के विविधता पूर्ण कार्यों, उनके समक्ष उपस्थित चुनौतियों एवं समाधान हेतु कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। प्रथम विभागीय बैठक लेते हुए सावंत ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाले समस्त अवरोधों के निराकरण के लिए अपनी ओर से पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक में प्रस्तुतिकरण के दौरान रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि विभाग राज्य में त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत कार्य करता है। जिसमें शीर्ष स्तर पर राज्य स्तरीय संस्थाएं, मध्यम स्तर पर जिले की संस्थाएं तथा प्राथमिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं कार्यरत है। इस प्रकार शीर्ष स्तर पर अपेक्स बैंक, जिला स्तर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक तथा ग्रामीण स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।
 
बैठक में तिलम संघ, प्राथमिक भूमि विकास बैंक, स्फिनफैड, अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक, राईसेम, राजफैड, कॉनफैड एवं सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने प्रस्तुतिकरण प्रमुख शासन सचिव के समक्ष रखे। सावंत ने समस्त अधिकारियों को ध्यानपूर्वक सुना एवं एक टीम की भांति समस्याओं के निराकरण की दिशा में समन्वित प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान