पेट्रोल पम्पों पर क्वांटिटी टेस्ट का सघन जांच अभियान
जयपुर। उपभोक्त्ता विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार पेट्रोल और डीजल पंपों पर नापतौल के सम्बन्ध में सघन जांच अभियान लगातार चौथे दिन 15 अप्रेल 2021 को भी जारी रहा।
विधिक माप विज्ञान अधिकारियों द्वारा 15 अप्रेल 2021 को निरीक्षण के तहत पेट्रोल और डीजल की डिलीवरी की माप की जांच (क्वांटिटी टेस्ट) विभाग के स्टेंडर्ड माप से की गयी। अभियान के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों में 72 पेट्रोल/डीजल पंपों के निरीक्षणों में 456 नोजलों की जांच किये जाने पर 13 पम्पों के प्रकरण दर्ज किये गए।
संबन्धित पम्पों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम, 2009 और राजस्थान विधिक माप विज्ञान (प्रवर्तन) अधिनियम 2011 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही के जा रही है।
Comments
Post a Comment