Featured Post
कोरोना टीकाकरण में उदयपुर ने दिखाई विशेष सजगता, आगे आकर लगा रहे टीकाकरण शिविर
- Get link
- Other Apps
राज्य सरकार द्वारा आज से प्रारंभ हुए 45 वर्ष एवं अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण में सिंधी समाज ने उदयपुर शहर में आठ स्थानों यथा झुलेलाल भवन शक्तिनगर, शिव मंदिर प्रतापनगर, झुलेलाल भवन से.4, सिंधु महल जवाहर नगर, संत कंवरराम भवन से.14, झुलेलाल मंदिर कैलाश कॉलोनी अमल का कांटा, सुखधाम से.3, रामसिंह जी की बाडी से.11 आदि पर आयोजित किया। सिंधी समाज द्वारा आज कुल 1551 लोगो का टीकाकरण करवाया। सकल जैन समाज ने अपने समाज के आदिनाथ भवन से. 11 में कुल 375 लोगो का टीकाकरण करवाया। माहेश्वरी समाज ने माहेश्वरी सेवा सदन तीज का चौक में 211 लोगो का टीकाकरण करवाया। जिला कलक्टर ने सिंधी समाज एवं सकल जैन समाज द्वारा आयोजित टीकाकरण सत्रों पर दौरा कर टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आगामी दिवस में जैन समाज, बोहरा समाज, मेनारिया समाज, विप्र फाउण्डेशन भट्ट मेवाडा समाज, गुजराती समाज, मेवाड राजपुत सेवा संस्थान, चित्रगुप्त सभा उदयपुर, होटल एसोसिएशन, गुरूद्वारा कमेटी सेक्टर 11, अग्रवाल समाज, डॉ अनुष्का मेमोरियल एज्युकेशन सोसायटी, जैन सोश्यिल ग्रुप, कलडवास चौंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज एवं अन्य संबधित समाजों से जुडे संगठनों द्वारा वेक्सीनेशन कराया जाना प्रस्तावित है।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment