Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

आठवी बोर्ड परीक्षा का समय बदला, परीक्षा अब सुबह 8.30 से 11 बजे की शिफ्ट में, 10वीं व 12वी बोर्ड के विद्यार्थी दोपहर की शिफ्ट में देंगे परीक्षा

जयपुर। राजस्थान में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को राहत देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा नहीं आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर में ना कराने के निर्देश जारी किए।

शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद राज्य में 8वीं बोर्ड की परीक्षा मई महीने में सुबह 8:30 से 11 बजे की शिफ्ट में होगी।शिक्षा विभाग में पहले दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल जारी किया था।मई महीने में राज्य के कई शहरों का पारा 45 डिग्री को पार कर जाता है।ऐसे में तपती धूप और उमस बच्चों की परीक्षा करवाने के आदेश का आम जनता ने विरोध किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा समय में बदलाव किया है शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा इस संबंध में सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए जानकारी दी है।

गौरतलब है कि 6 मई से अजमेर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। बोर्ड ने पहले ही इन परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया था। जिसका समय प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक का था। ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक करवाने के आदेश जारी किए थे।

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं। अब दोपहर की पारी में दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी अपने बोर्ड परीक्षाएं देंगे। जबकि सुबह की पारी में आठवीं बोर्ड के बालक बालिकाएं बोर्ड परीक्षा देंगे।

करीब 12.5 छात्र होंगे शामिल...

राज्य भर में आठवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार करीब 12.5 लाख बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा राज्य में एक साथ आयोजित होगी और बच्चों को अपने स्कूल के अन्य सरकारी स्कूल में परीक्षा देने के लिए जाना होगा। आमतौर पर छोटे बच्चों को परीक्षा देने के लिए अपने घर से 2 से 10 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। ऐसे में कई बच्चे बीमार भी हो जाते हैं। कोरोना काल में बच्चों के स्वयं के स्कूल में ही परीक्षा करवाने की मांग भी अभिभावकों ने समय-समय पर उठाई थी।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान