Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख से अधिक की राशि जब्त

दो आरएएस अधिकारी हिरासत में, अजमेर रेवन्यू बोर्ड का दफ्तर सीज

रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा, सुनील शर्मा और दलाल हिरासत में

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार देर शाम अजमेर में रेवन्यू बोर्ड (राजस्व मंडल) के कार्यालय भवन को सीज कर दिया। 

एसीबी टीम रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा, सुनील शर्मा और दलाल शशिकांत को हिरासत में लेकर उनके घर देर रात तक सर्च की कार्रवाई में जुटी रही। मामले में कुछ और अधिकारियों की शामिल होने की आशंका भी है। गौरतलब है कि सुनील शर्मा 1994 बैच एवं बी आर मेहरडा 1996 बैच के अधिकारी हैं। एसीबी की इस कार्रवाई से कई सरकारी महकमों में हलचल मच गई। 

एसीपी अधीक्षक अजमेर समीर सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान मेहरड़ा व शर्मा के बापू नगर व वैशाली नगर स्थित आवास पर सर्च के दौरान करीब 80 लाख रुपये की राशि नकद जब्त की गई है। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि रेवन्यू बोर्ड के सदस्य आरएएस बीएल मेहरड़ा और आरएएस सुनील शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही थी। एसीबी कुछ माह से इन पर नजर रखे हुए थी। पुख्ता सूचना मिलने पर अजमेर में रेवन्यू बोर्ड भवन को सीज किया गया और एक जगह अजमेर व दो जगह जयपुर सर्च की। तीनों के घर पर सर्च की कार्रवाई जारी है।

रेवन्यू बोर्ड के कई फैसले तो दलाल लिखता..

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि अजमेर निवासी दलाल शशिकांत रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा के लिए वसूली का काम करता। दलाल शशिकांत उनके कई रेवन्यू केसों में फैसला लिखकर संबंधित पार्टी को दिखाकर जारी करवाता था। दोनों सदस्यों से संबंधित अधिकांश फाइलों में दलाल का ही हस्तक्षेप रहता।

चेयमैन का चैम्बर भी सीज...
एसीबी ने रेवन्यू बोर्ड में चेयरमैन का चैम्बर भी सीज कर दिया। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि रेवन्यू बोर्ड भवन से एसीबी को इस मामले में कई जानकारी और तथ्य जुटाने हैं। रेवन्यू बोर्ड सदस्य बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा से संबंधित फाइलें कई जगह भेजी हुई हैं। इन सभी फाइलों को भी खंगाला जाएगा। इसलिए चेयरमैन के चैम्बर सहित पूरे भवन को सीज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान