विश्व पर्यावरण दिवस : आम आदमी पार्टी ने चलाया #Selfi_With_aapkaparinda अभियान, पक्षियों के लिए घरों में बांधे 50 परिंडे

प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने की अभियान की शुरुवात...



जयपुर। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविन्द अग्रवाल के नेतृत्व ने शुक्रवार को " #Selfi_With_aapkaparinda  " अभियान का आगाज किया, इस दौरान आप कार्यकर्ता शहर के घरों में भृमण कर परिंडे बांधेंगे  और पर्यावरण के लिए पक्षियों की महत्त्वता की जानकारी भी देंगे। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट और प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने अपने - अपने घरों पर परिडा लगाकर इस अभियान का शुरुवात की।


यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविन्द अग्रवाल ने बताया की पर्यावरण को शुद्ध रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है, पर्यावरण को शुद्ध और बेहतर बनाने में पक्षियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है किन्तु कोई भी प्राणी इन बेजुबान पक्षियों पर ध्यान नहीं देता जिसके चलते एक प्रयाग किया गया है जिसमे प्रत्येक परिवार तक एक परिडा पहुंचाया जायेगा जिससे वह परिवार पक्षियों से जुड़ सके और उन्हें संरक्षण दे सके. शुक्रवार को "#Selfi_With_aapkaparinda " का शुभारम्भ करने के साथ ही मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा, कीर्ति नगर, टोंक रोड़, निर्माण नगर आदि स्थानों के 50 परिवारों में परिडा दिया गया साथ पक्षियों के खाने के लिए दाना दिया गया, सभी परिवारों ने परिडा लगाकर सेल्फी ली और सोश्यल मिडिया पर प्रसारित की, सभी इस अभियान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सर्वेश मिश्रा, आम आदमी पार्टी यूथ विंग बीकानेर संभाग अध्यक्ष कमल भार्गव, संजीव जैन, संदीप छाबड़ा, यदुवीर सिंह, राजेंद्र भवसार नवीन शर्मा, चंद्र मोहन गुप्ता, रामेश्वर कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा