Featured Post

आम आदमी पार्टी ने जयपुर में जारी किया जनता हेल्पलाइन नम्बर

Image
8955220099 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत, आम आदमी पार्टी देगी आपका साथ... जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने आज जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पोस्टर विमोचन किया।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच व मीडिया प्रभारी पवन देव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि जनता का हमें पूर्ण विश्वास हैं इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे, आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी। जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर - निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं। नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं

जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए तैयारी रखें - गुप्ता



जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग वीनू गुप्ता ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम में जलभराव और बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए सभी संबंधित विभाग कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समय रहते तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने जन-धन के सुरक्षात्मक उपाय के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एनडीएमए) की गाइड लाइन के अनुसार उचित प्रबन्धन करने के निर्देश दिए है। 

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में जलभराव और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम हर साल प्रदेश में कहीं न कहीं बाढ़ एवं जलभराव की समस्या का बेहतर ढंग से मुकाबला करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से यह विशेष चुनौतीपूर्ण काम हो गया है। हमें अपनी तैयारियां कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखकर करनी है। 
 

 

गुप्ता ने सभी विभागों को मानसून से पहले मॉक ड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए, ताकि ग्राउंड स्तर की मशीनरी पूरी तरह सक्रिय और संवेदी हो जाए। उन्होंने बरसात के दौरान नालों को ब्लॉक होने से रोकने के लिए नगरीय निकायों को सफाई के बाद कचरे का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसम विभाग को राजस्थान में बहने वाली नदियों के दूसरे राज्यों में स्थित अप स्ट्रीम केचमेंट एरिया में होने वाली बारिश की भविष्यवाणी से भी सही समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए। 


 

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में जहां भी जरूरत होगी वहां गुणवत्ता युक्त पानी पहुंचाने की पूरी तैयारी है। पानी के परिवहन के लिए टैंकरों का रेट कॉन्ट्रेक्ट किया हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रेपिड रेस्पोंस टीमें बनी हुई है और जलजनित बीमारियों के उपचार के लिए दवा की पर्याप्त व्यवस्था है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन, ऊर्जा एवं अन्य विभागों ने अपनी तैयारियों से अवगत कराया।

 

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने एनडीएमए की गाइड लाइन के मुताबिक सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग तय समय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जरूरी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जाएगी।  


 

बैठक में बाढ़ बचाव के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम को मध्यनजर रखते हुए विशेष सावधानी बरतने पर भी चर्चा की गई। इसके लिए छोटी-छोटी बचाव टीमों का गठन करने, फेस मास्क एवं फेस शील्ड का इस्तेमाल करने, समय-समय पर टीमों की कोविड जांच कराने पर विचार किया गया। 

 

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राजेश्वर सिंह, शासन सचिव जल संसाधन नवीन महाजन, जयपुर संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त टी.रविकांत, जयपुर कलक्टर जोगाराम, नगर निगम आयुक्त वीपी सिंह सहित पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, होम गार्ड सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी थे। 


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा