Top News

होमगार्ड के 2 हजार 500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, अभ्यर्थी 10 जून से 9 जुलाई 2020 की रात्रि 12ः00 बजे तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन 


जयपुर। राज्य सरकार द्वारा होमगार्ड स्वयसेवकों के 2 हजार 500 रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। योग्य अभ्यर्थी 10 जून 2020 से 9 जुलाई 2020 की रात्रि 12ः00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।   


 

महानिदेशक होमगार्ड्स राजीव दासोत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 4 मार्च 2020 को राजस्थान गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कम्पनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 2 हजार 500 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। बाद में कोरोना महामारी के कारण आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई थी।  उन्होंने बताया कि अब केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किये जाने के परिप्रेक्ष्य आवेदन के लिए तिथि घोषित की गई है। 

 

दासोत ने बताया कि आवेदक नामांकन के समस्त चरणों जैसे पंजीकरण एवं प्रमाणपत्रों की जांच, शारीरिक माप-तोल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा विशेष योग्यता का विवरण विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

 


Post a Comment

Previous Post Next Post