Featured Post

आम आदमी पार्टी ने जयपुर में जारी किया जनता हेल्पलाइन नम्बर

Image
8955220099 नंबर पर कर सकते हैं शिकायत, आम आदमी पार्टी देगी आपका साथ... जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने आज जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पोस्टर विमोचन किया।  इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच व मीडिया प्रभारी पवन देव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं। आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि जनता का हमें पूर्ण विश्वास हैं इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे, आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी। जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर - निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही हैं। आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं। नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका हैं जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं

सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन की पालना करे - जाटव


 

भरतपुर। गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने सोमवार को भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव छौंकरवाडा कलां सहित अनेक गांवों का दौरा किया जहां आमजन से सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

 

जाटव ने कहा कि कोविड-19 महामारी को हराना है तो सोशल डिस्टेंस कायम रख लॉक डाउन की पालना करनी होगी। उन्हाेंने कहा कि भरतपुर जिला रेड जोन में है हमको रेड जोन से ग्रीन जोन तक लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस की पालना ही पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि ये तभी संभव है,जब हम घर के अन्दर ठहराव करे और लॉकडाउन की पालना कर प्रशासन के नियम के तहत रहें। उन्हाेंने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र की भुसावर,वैर,बयाना तहसील के समस्त गांव में कोई भी परिवार भूखा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि विधायक कोटे से 89 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाने , जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइज वितरण, वैर ,हलैना व भुसावर सीएचसी पर उपकरण, पीपीई किट, मशीन, एम्बूलेंस आदि दिए गये है। 

 

उन्होने बताया कि प्रत्येक राशन कार्डधारी को अनाज,दाल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उचित मूल्य की दुकान पर भीड नहीं करें, अनाज व दाल लेते समय सोशल डिस्टेंस कायम रखें। उन्हाेंने कहा कि वैर व भुसावर उपखण्ड में लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने चिकित्सा, पुलिस व प्रशासन सहित मीडियाकर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क, तोलिया, ग्लव्स, डिजीटल थर्मामीटर गन तथा जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गयी है। साथ ही कोविड-19 महामारी से सुरक्षा व लॉक डाउन को मद्देनजर रख प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ चलाया जा रहा है। नगर पालिका भुसावर व वैर सहित समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच तथा क्षेत्र के भामाशाह आमजन की मदद कर रहे है। 

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा