Featured Post
संकट की घड़ी में समाजसेवी देव अमित सिंह की सेवाएं निरंतर जारी
- Get link
- Other Apps
जयपुर। आज पूरा भारत और विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है इसमें लॉक डाउन के चलते सभी लोग आज घरों में कैद हैं लेकिन देश एक हिस्सा जो गरीब आबादी के रूप में भारत में निवास करता है इस लोक डाउन के कारण भूखमरी की समस्या से भी जूझ रहा है।
आज जहां गरीब परिवारों को समय पर खाना व राशन की सामग्री आवश्यकता है वहां राजधानी जयपुर में समाजसेवी देव अमित सिंह अपने घर के सोने के गहने गिरवी रखकर रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों को भोजन और कोरोना वायरस हेतु उपयोगी राहत सामग्री का वितरण निजी खर्चे पर कर रहे हैं। साथ ही पशुओं के लिए चारा और पक्षियों के लिए दाना पानी उपलब्ध करवा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में एक सच्चे राष्ट्रभक्त के रूप में देव अमित सिंह की सेवाएं निरंतर जारी है।
उल्लेखनीय है कि देश और समाजसेवा की प्ररेणा अमित को अपने पिताजी से मिली जो वर्तमान में एक सरकारी अध्यापक हैं। अमित पिछले डेढ़ वर्ष से जयपुर में देश के गरीब 'मजदूर—मजबूर' पिछड़े और किसानों के बच्चों को दो वर्षीय निशुल्क प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए तैयारी करवाते हैं जिसमें आईएएस और आरएएस के दो कोर्स शामिल हैं।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment