Featured Post
सांसद दीया कुमारी ने की गौशालाओं के लिए अनुदान बढ़ाने मांग
- Get link
- Other Apps
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र...
जयपुर। सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इंसानों के साथ ही पशु पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है गांवों और शहरों का गौवंश जो कि सब्जी मंडियों के बची हुई सब्जियों और पशु प्रेमियों द्वारा डाले जाने वाले चारे पर निर्भर थे इस समय यह बेजुबान पशु भूख प्यास से दम तोड़ने की कगार पर है।
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते पंजाब और हरियाणा से आने वाले चारे में भी कमी आई है, ऐसे में गौशालाओं में चारे का संकट है और चारा महंगा मिल रहा है। अतः गौशाला को मिलने वाली अनुदान राशि को भी बढ़ाया जाना चाहिए। घुमक्कड़ गोवंश को तदर्थ रूप से नजदीकी गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके।
गलता जी जैसे अन्य धार्मिक क्षेत्रों में भी बन्दर और अन्य जीवों को भी उदर पूर्ति की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। सांसद दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 2900 गोशाला पंजीकृत है, जिनमें से सिर्फ 1900 गौशालाओं को ही सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है ऐसे में बची हुई गौशालाओं को भी अनुदान दिया जाना चाहिए।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment