Featured Post
निर्भया स्क्वायड ने जयपुर के कर्फ्यू क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
- Get link
- Other Apps
जयपुर। जयपुर कमिशनरेट की महिला पुलिस गश्त दल ( निर्भया स्क्वायड टीम) की तरफ से कर्फ्यू क्षेत्र में सुबह 9 से 11 बजे तक फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च कमिशनरेट से रवाना होकर चांदपोल, छोटी चौपड़, बडी चौपड़ और रामगंज सहित परकोटे के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र की विभिन्न गलियों में होकर किया गया।
इस अवसर पर महिला पुलिस गश्त दल (निर्भया स्क्वायड) की नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि जयपुर मे पहली बार कर्फ्यू के दौरान महिला पुलिस गश्त दल फ्लैग मार्च करते हुए महिला पुलिस शक्ति और सशक्तीकरण का प्रदर्शन किया गया। निर्भया स्क्वॉयड टीम की 40 मोटरसाईकिलों पर 80 महिला पुलिसकर्मियों ने हाथों में तख्तियों पर श्लोगन के रूप में लोगों को यह संदेश दिया कि यह कर्फ्यू नहीं केयर फॉर यू है। इसलिए आप घरों से बाहर ना निकले। अपने परिवार, पड़ोस और देश की सुरक्षा मे योगदान देते हुए घर में ही रहें। जयपुर शहर मे धारा 144 लगी हुई है। वेवजह घर से बाहर निकलने पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत कानूनी कार्यवाही हो सकती है, इसलिये कर्फ्यू में बाहर ना निकले।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस निर्भया स्क्वाॅड टीम में लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी शामिल है। ये पूरी तरही से मार्शल आर्ट और रिवाल्वर सहित सारे हथियार चलाने एवं आपात स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम है। ये महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए काम करती है।
स्का
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment