Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

कोरोना संदिग्ध और संक्रमितों के उपचार और क्वारेंटाइन के लिए विशेष दिशा - निर्देश जारी


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कोरोना वायरस से संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को अलग-अलग करने और चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों के इस्तेमाल के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इन निर्देशों के अनुसार जयपुर में कोरोना संक्रमण के लक्षण व 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय, आरयूएचएस चिकित्सालय, या महात्मा गांधी चिकित्सालय, सीतापुरा अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

जयपुर के कोरोना से संक्रमित ऐसे समस्त मरीज जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं उन्हें इलाज के लिए निम्स मेडिकल कॉलेज,राजकीय जयपुरिया अस्पताल और ईएसआई मॉडल अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इसी तरह जयपुर में कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को क्वांरटाइन के लिए आरयूएचएस नहीं भेजा जाकर अन्य निर्धारित क्वांरटाइन सेन्टरों पर भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर, जयपुर द्वारा पृथक से व्यवस्था की जा रही है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विभिन्न जिलों से भी कोरोना से संक्रमित लक्षण रहित मरीजों को सवाई मानसिंह चिकित्सालय रैफर नहीं कर इनका संबंधित जिले के जिला चिकित्सालय में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इलाज किया जाएगा। इसके लिए मरीजों का वर्गीकरण सामुदायिक स्तर पर होने वाले सर्वे के दौरान संबंधित चिकित्सा दल के प्रभारी चिकित्सक या क्षेत्र की संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या डिस्पेन्सरी के चिकित्सक द्वारा तथा क्वांरटाइन संस्थानों में उक्त संस्थान के प्रभारी चिकित्सक द्वारा निर्धारित चैक लिस्ट अनुसार किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान