कोरोना को ​हराने के लिए जेके लोन अस्पताल ने बनाया पीपीई किट

किफायती और सुविधाजनक होने के साथ सभी मानकों पर खरा उतरता है  पीपीई किट...



जयपुर। पिंकसिटी के जे के लोन हाॅस्पिटल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक पीपीई किट '' पर्सनल प्रोटेक्शन किट'' बनाई गई है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने निर्देशन में बनाई गयी इस किट में सहा.प्रोफेसर डॉ योगेश यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। साथ ही ममता सोनी, पूरण अग्रवाल एवं ओमप्रकाश खडोतिया ने इस कार्य में अपना सहयोग  
प्रदान किया।


अधीक्षक डॉ अशोक गुप्ता ने बताया कि जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई मैं डॉक्टर्स के साथ खड़ा है, वही इस लड़ाई में  पीपीई  किट की बड़ी कमी महसूस की जा रही है । इसी कमी को दूर करने के लिए '' पर्सनल प्रोटेक्शन किट'  बनाई गई है। यह किट बाजार के अन्य किट की  तुलना में काफी सस्ती होगी। साथ ही आरामदेह, किफायती और सुविधाजनक होने के साथ सभी मानकों पर भी खरा उतरी है।


उन्होंने बताया कि इस पीपीई किट का मेटेरियल नॉन टोक्सिक, नॉन वो वन क्लाथ एवं गर्वमेंट अपवर्ड प्लास्टिक के सह मिश्रण से तैयार किया गया है। यह वायरस, वैक्टीरिया, रक्त व अन्य बॉडी फ्लूड, बायोलॉजिकल हेजार्डस मेटेरियल अंदर नहीं जा सकें। पहनने और उतारने में भी सुविधाजनक होने के साथ साथ लम्बे समय तक कार्य करने के लिए आरामदायक है।


क्या है पर्सनल प्रोटेक्शन किट...



पीपीई '' पर्सनल प्रोटेक्शन किट' किट का मतलब पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट होता है जो महत्व सैनिकों के लिए हेलमेट एवं  बुलेट प्रूफ जैकेट की होती है। वही उपयोगिता डॉक्टर  एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट की होती है। ऐसे उपकरण स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों से होने वाले संक्रमण से बचाते हैंं।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव