Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

कोविड-19 के जंग में हर कोई योगदान देना चाहता है -मोदी, अक्षय ने पीएम केयर फंड में  दिए 25 करोड़ रुपए



नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से मदद की अपील की। मोदी ने बताया कि कोविड-19 के जंग में हर कोई योगदान देना चाहता है। उनकी इस भावना का सम्मान करते हुए पीएम केयर फंड बनाया गया है। इसमें छोटी दान राशि भी स्वीकार की जाएगी। इससे आपदा से निपटने की हमारी क्षमता बढ़ेगी और विपरीत परिस्थितियों में लोगों तक ज्यादा पहुंच होगी। इसलिए स्वस्थ भारत और पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए सहयोग प्रदान करें। अगर आप भी इस फंड में कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो नीचे अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारियां दी गई हैं। डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS ya NEFT की मदद से किया जा सकता है।


Name of the Account : PM CARES
Account Number : 2121PM20202
IFSC Code : SBIN0000691
SWIFT Code : SBININBB104

Name of Bank & Branch : State Bank of India, New Delhi Main Branch
UPI ID : pmcares@sbi
Following modes of payments are available on the website pmindia.gov.in -
Debit Cards and Credit Cards
Internet Banking
UPI (BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, Mobikwik, etc.)
RTGS/NEFT
Donations to this fund will be exempted from income tax under section 80(G).

प्रधानमंत्री मोदी की अपील के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए पीएम-केयर फंड में दान दे दिया। अक्षय ने कहा इस वक्त हमारे लोगों की जिंदगी सबसे अहम है। हमें हर संभव योगदान देना चाहिए। मुझे अपनी बचत से 25 करोड़ रुपए पीएम-केयर फंड में दान करने पर खुशी है। चलो जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है।
प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर IAS एसोसिएशन ने पीएम केयर के लिए 21 लाख दान की घोषणा की है। एसोसिएशन के सभी मेंबर्स कम से कम एक दिन की सैलरी दान में देंगे।
कोरोनावायरस के बढ़ते असर को देखते हुए देश के कॉर्पोरेट हाउस मदद के लिए लगातार आगे आये हैं । टाटा ट्रस्ट ने शुक्रवार को 500 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया। ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। देश के किसी कॉर्पोरेट की ओर से कोरोना पर यह अब तक की सबसे बड़ी मदद होगी।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान