Top News

आगरा रोड पर पैदल चल रहे श्रमिकों को बाॅर्डर तक पहुंचाने के लिए चलेगी निःशुल्क बसें


जयपुर। आगरा रोड पर बाॅर्डर की ओर पैदल चल रहे श्रमिकों को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों द्वारा निः शुल्क उनके गंतव्य या बाॅर्डर तक तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है। रविवार दोपहर तक 62 बसें उत्तर प्रदेश बाॅर्डर तक श्रमिकों को छोड़ चुकीं थीं और 110 बसें रवाना की गईं। इसके साथ ही निजी बसें चलाए जाने का भी निर्णय किया गया है।


रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि जयपुर से आगरा रोड पर बड़ी संख्या में श्रमिक यूपी बाॅर्डर की ओर पैदल ही चल रहे हैं। इन्हें जल्द से जल्द राज्य सीमा में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के सम्बन्ध में रविवार को जिला कलक्टर डाॅ.जोगाराम, परिवहन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल सिंह लाम्बा के साथ हुई बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया।


जैन ने बताया कि ये बसें आम नागरिकों के लिए नहीं है। यह केवल उन माइग्रेंट श्रमिकों के लिए हैं जो सड़क पर चल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज से निजी बसों को भी चलाया जा रहा है लेकिन ये बसें भी केवल आगरा रोड पर चल रहे केवल प्रवासी श्रमिकों को ही उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। आमजन एवं विद्यर्थियों को सलाह दी है कि लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करें और इन बसों में यात्रा की कोशिश न करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post