नगर निगम ग्रेटर सतर्कता शाखा की बड़ी कार्रवाई

2 हजार रुपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 3 केन्टर सामान जब्त...


आगाज केसरी
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सतर्कता शाखा की टीम द्वारा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में एसएमएस अस्पताल के सामने, रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास, सूर्य नगर, 200 फीट बाईपास गौतम मार्ग, चित्रकुट स्टेडियम के पास से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 2 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर 3 केन्टर सामान जब्त किया गया।


उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में एसएमएस अस्पताल के सामने, रिद्धी-सिद्धी चौराहे के पास, सूर्य नगर, 200 फीट बाईपास गौतम मार्ग, चित्रकुट स्टेडियम के पास से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। 

उपरोक्त कार्रवाई के दौरान 3 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 2 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post